फिराजाबाद जनपद के थाना फरिहा के गांव बरथरा में रविवार की रात आलू की फसल की रखवाली के लिए खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार सुबह खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की। इस दौरान शव के चेहरे और कमर के पास चोट के निशान मिले हैं।
आलू की रखवाली कर रहे किसान की निर्मम हत्या
• Pradeep Agarwal